इन दिनों गुलशन देवैया ((Gulshan Devaiah) ) और निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ((Anurag Kashyap) ) डिज़्नी+ हॉटस्टार के 'बैड कॉप' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान जब गुलशन से पूछा गया कि कौन सा एक्टर फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप की बायोपिक में उनकी भूमिका भूमिका निभा सकता है, तो गुलशन ने मजाकिया अंदाज में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का नाम सजेस्ट किया.
हाल ही में पिंकविला ने अनुराग से उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, ये नहीं बनेगी. इससे बहुत से लोगों को ठेस पहुंचेगी. सच बोलूंगा तो छुपेगा नहीं. हां.. एक नकली बायोपिक बन सकती है और कोई भी एक्टर इसे कर सकता है.' अनुराग ने कहा, 'मैं भविष्य में नहीं जीता मुझे जीते जी सब कुछ चाहिए.'
हालांकि, यह गुलशन की प्रतिक्रिया थी जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्देशक की बायोपिक के लिए उनके मन में कोई एक्टर है, तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम लिया. आदित्य दत्त की निर्देशित और रेंसिल डिसिल्वा लिखित 'बैड कॉप' सीरीज 21 जून को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Border 2 announcement video: इस दिन आ रही है 'बॉर्डर 2', 27 साल बाद सनी देओल ने किया अपना वादा पूरा