बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) बीते रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने सोमवार की सुबह अपनी शादी की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कर दी हैं. उनके इस खूबसूरत पलों को देखकर सभी उन्हें उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिणीति के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर आप दोनों को सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करें...' उदयपुर से वापसी में केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को स्पॉट किया गया. उन्होंने शादी को लेकर कहा कि, 'शादी बहुत अच्छी रही.'
पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां सानिया ने गिफ्ट्स को लेकर कहा कि मैंने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं गीता ने कहा - बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का अच्छा कॉम्बो हैं.
उनके अलावा राघव के खास फैमिली मेंबर पवन सचदेव ने कहा - ऊपर वाले की कृपा है बाकी उनकी जोड़ी भारत की नंबर वन जोड़ी हैं. वहीं मनीष मल्होत्रा ने कहा - उनकी शादी में बहुत मजा आया, राघव और परिणीति बहुत सुंदर लग रहे थे.
बता दें, करीबी दोस्तों और परिवार के बीच परिणीति और राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई है.
ये भी देखें : Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: वरुण धवन, कियारा आडवाणी समेत सेलेब्स ने दी कपल को शुभकामनाएं