मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( स्टारर फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हो चुकी है. विकास बहल की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रफ्तार तो धीमी थी. लेकिन धीरे- धीरे रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. 7 अक्टूबर 2022 को थिएटर में रिलीज हुई 'गुडबाय' का रिव्यू तो औसत से ऊपर ही थे, मगर कलेक्शन के मामले में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन करीब1.2 करोड़ की कमाई कर ली है. शनिवार और रविवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है. वैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' और 'झुंड' की तुलना में गुडबाय का ओपनिंग डे बेहतर बताया जा रहा है. फिल्म के रिव्यू की बात करें तो फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन्स मिले हैं.
ये भी देखें: Karan Johar ने फिल्म 'Brahmastra' को लेकर किए बड़े खुलासे. कहा- 'कुछ लोग चाहते थे फिल्म फ्लॉप हो'