मशहूर पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) और स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीक (Gerard Pique ) ने अपने 12 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है. दोनों ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक शकीरा को हाल ही में पता चला कि स्पेनिश फुटबॉलर ने उसे धोखा दिया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम साशा (7) और मिलान (8) है.
न्यूज पोर्टल USA Today के मुताबिक दोनों ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की. उन्होंने कहा कि 'हमें यह बताते हुए बुरा लग रहा है कि हम दोनों अलग हो रहे हैं. बच्चों की भलाई के लिए हमने यह कदम उठाया है. इस समय हमारे बच्चे ही हमारी प्रायॉरिटी हैं.
आप लोगों से उम्मीद रखते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखेंगे. आप लोगों ने हमें समझा, उसके लिए शुक्रिया.'
जेरार्ड पिक के साथ शकीरा की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट फरवरी में वेलेंटाइन डे के दौरान थी. साल 2010 में फीफा वर्ल्ड कप के गाने वाका-वाका की शूटिंग के दौरान दोनों पहली बार मिले थे.
इस गाने को शकीरा ने गाया था, जिसमें कई दिग्गज फुटबॉलर के साथ जेरार्ड बी नजर आए थे. उन्होंने 2011 में अपने रिश्ते की पुष्टि की. हालांकि कपल ने कभी शादी नहीं की.
ये भी देखें : IIFA Awards 2022: बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की कैटेगरी में इन्हें मिला अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट