बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) इन दिनों अपनी तीसरी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति रितेश देशमुख के साथ मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुई. इस दौरान जेनेलिया के बेबी बंप ने सबका ध्यान खींचा.
लेकिन अब रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने इस प्रेगनेंसी पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मुझे 2-4 और करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह झूठ है.'दरअसल जेनेलिया इवेंट में ब्लू मिडी फ्रॉक और हाई हील्स पहनकर पहुंची. वहीं रितेश कैजुअल लुक में नजर आए दोनों ने पैपराजी को पोज़ दिया.
पोज़ देते हुए जेनेलिया का हाथ भी उनके नजर आ रहे बेबी बंप पर था. जिसके बाद लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने वाली हैं. बता दें कि, जेनेलिया ने साल 2012 में रितेश देशमुख से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने 2014 में बड़े बेटे रयान और 2016 में दूसरे बेटे राहिल का स्वागत किया था.
ये भी देखें : Jawan का बढ़ता जा रहा है फैंस पर क्रेज, सिनेमाघर में पट्टी लपेटकर की एंट्री