शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 22वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं है. इस ख़ास मौके पर मां गौरी ने बेटी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है और कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे गर्ल'. इसके साथ उन्होंने किसिंग इमोजी भी बनाई है.
फोटो में सुहाना प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहीं है. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही है. गौरी के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सुहाना को विश कर रहे है. नेहा धुपिया, श्वेता बच्चन, फराह खान, मनीष मल्होत्रा से करण जौहर तक कई हस्तीयों ने पोस्ट पर कॉमेंट किया.
बता दें, सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म साल 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
ये भी देखें : Cannes 2022: Hina Khan ने गोल्डन ड्रेस में मचाई धूम