संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi ) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हीरो बनकर फेम पाने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Mahesshwari) इन दिनों चपत लगे से परेशान चल रहे हैं.
शांतनु ने जूम से बात करते हुए बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल घोटालेबाज ने किया और 5 लाख रुपये निकाल लिए.
शांतनु से डिटेल में बताया कि किसी ने उनकी जानकारी के बिना उनके एक्सिस बैंक के खाते पर क्रेडिट कार्ड बनवा लिया. जो कार्ड उनके पास था, उससे रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और उनका फोन नंबर भी बिना किसी वेरिफिकेशन के बदल दिया गया था. नया कार्ड कब बना और कब ट्रांजैक्शन हो रहा था, इसकी भी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली.
जब शांतनु ने कस्टमर सर्विस को कॉल किया तो जानकारी अलग होने के चलते कोई खास जवाब न देकर फोट दो बार काट दिया. फिर साइबर सेल के द्वारा पता चला कि कोई घोटालेबाज उनके क्रडिट कार्ड की जानकारी बदल कर दूसरा कार्ड निकलवा कर उनके खाते से रुपये उड़ा रहा था.
शांतनु ने ये भी बताया कि उनको इस गड़बड़ी की जानकारी तब हुई, जब वह एक रेस्टोरेंट में बिल भरने लगे, बिल का भुगतान करने के लिए जब क्रेडिट कार्ड दिया तो पता चला कि कार्ड में पैसों की सीमा पार कर ली है. फिलहाल, अभी तक घोटालेबाज पकड़ से बाहर है.
बता दें कि फिल्म में लोगों ने शांतनु की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में गंगूबाई यानी आलिया शांतनु को हीरो कहकर बुलाती थी. फिल्म में दोनों की अच्छी केमिस्ट्री दिखाई गई थी. शांतनु का लंबा करियर टीवी सीरियल में बीता है. उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियलों में काम किया है.
ये भी देखें: Tirupati Temple में शूटिंग करते दिखाई दिए एक्टर Dhanush, परेशान श्रद्धालुओं ने रुकवाई शूटिंग