Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड के कई स्टार्स हर बार गणपति बप्पा का उत्सव गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाते हैं. साथ ही घर पर बप्पा को लाने की शुरुआत हो गई है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ गणपति बप्पा को धूमधाम से लेने पहुंची. घर पर राज कुंद्रा और शिल्पा ने गणपति बप्पा का नारियल फोड़ कर अपने परिवार के साथ स्वागत किया. जिसका वीडियो सामने आया है.
एक्ट्रेस शिल्पा जहां पोज देते दिखाई दी वहीं राज कुंद्रा हमेशा की तरह अपना चेहरा छुपाते नजर आए है.
बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने गणपति बप्पा को कार से उतारने के दौरान पूजा करती और नारियल फोड़ती दिखाई दी, वहीं एक्ट्रेस का परिवार भी इस शुभ काम के दौरान उनके साथ दिखाई दिया.
एक्ट्रेस ये उत्सव 13 सालों से मना रही हैं, कहा जाता है कि शिल्पा मुंबई के लालबाग गणपति से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति घर लेकर आती हैं. इस बार शिल्पा का ये 13वां साल होगा.
बता दें एक्ट्रेस करीब डेढ़ दिन तक बप्पा को अपने घर रखती हैं. उस डेढ़ दिन या फिर 3 दिन तक बप्पा को रखती हैं. विसर्जन के दौरान पूरा शेट्टी और कुंद्रा परिवार एक साथ मिलकर पूजा करता है. उन दिनों एक्ट्रेस ने घर में कई तरह के पकवान और मिठाईयां भी बनती है जिसका वो बप्पा को भोग लगाती हैं.
ये भी देखें: Amitabh And Shahrukh: अमिताभ को देख फैंस ने की हूंटिंग तो शाहरुख के सिग्नेचर पोज देख झूम उठे फैंस