Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. बॉलीवुड के लिए ये फेस्टिवल बेहद खास है. इस मौके पर हर सेलेब्स अपने-अपने घर पर गणपति चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्सव के साथ मना रहा है. हाल में कुछ सितारों को बड़े ही धूमधाम से गणपती की मूर्ति अपने घर लाते हुए स्पॉट किया गया, इस दौरान वे बेहद खुश नजर आ रहे थे.
कॉमेडियन और एक्टर भारती सिंह के बेटे गोला को गणेश जी को लाने के दौरान स्पॉट किया गया, जहां गोला को बड़े ही मजे से नगाड़ा बजाते देखा गया. इस दौरान वो महाकाल लिखे कुर्ते में बड़ा ही प्यारा लग रहा था. वहीं एक्टर अर्जुन बिजलानी भी अपनी वाइफ नेहा स्वामी संग गणपति को लाने पहुंचे, गणेश जी की मूर्ति के साथ कपल बेहद खुश नजर आ रहा था.
डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी अपनी वाइफ विधि आचार्य संग गणपति की मूर्ति लाने पहुंचे, इस दौरान उनके फैंस, उनके साथ सेल्फी लेते नजर आएं. एक्टर शरद मल्होत्रा को भी गणपति लाते हुए देखा गया. सेलेब्स के चेहरे पर गणपति को घर लाने के खुशी साफ तौर पर झलक रही थी.
ग्लैमर इंडस्ट्री से कई स्टार्स गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर सलमान खान तक पूरी श्रद्धा और मन से इस त्योहार को मनाते हैं. छोटे पर्दे के सितारों में भी गणेश चतुर्थी मनाने का क्रेज बरकरार रहता है.
ये भी देखिए: Oscar Jawan: Atlee ने 'जवान' को ऑस्कर में देखने की जताई इच्छा, कहा- इस बारे में बात करने वाला हूं