Tiger Shroff Film Ganpath Poster: टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपथ-राइज़ ऑफ़ द हीरो' का एक शानदार पोस्टर 18 सितंबर को रिलीज किया गया. इस पैन इंडिया मास एंटरटेनर में कृति सेनन और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.
इस पोस्टर में टाइगर धाकड़ लुक में नजर आ रहे हैं. टाइगर का ये लुक गणेश चतुर्थी के मौके पर रिवील किया गया है. साथ ही पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.
टाइगर ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपने रोल की थोड़ी सी हिंट भी दी.उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''उसको कोई क्या रोकेगा...जब बप्पा का है उसपे हाथ. आ रहा है गणपत...करने एक नई दुनिया की शुरुआत।'' फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है
टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है. जिसमें 9 साल बाद उनकी जोड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर नजर आए थे.
ये फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. 'गणपत' के अलावा, टाइगर श्रॉफ के पास अहमद खान की 'बागी 4' और अली अब्बास जफर की 'बड़े मियां छोटे मियां' पाइपलाइन में हैं.
ये भी देखें : Swara Bhasker Baby Shower: एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी गोद-भराई की झलकियां, पति से मिला था सरप्राइज