Kriti Sanon's first look poster Ganapath: अपकमिंग एक्शन फिल्म 'गणपथ' से टाइगर श्रॉफ के बाद अब कृति सेनन का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के नए पोस्टर में कृति सेनन एक्शन अवतार दिख रही हैं. साथ ही इस फिल्म में कृति सेनन के किरदार का क्या नाम होगा इसका भी खुलासा किया है. कृति जस्सी के रोल में टाइगर के साथ एक्शन करती नजर आआएंगी.
सोमवार को मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ का पोस्टर लॉन्च किया था. टाइगर और कृति के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
नौ साल बाद एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों ने 'हीरोपंती' में काम किया था जो कि दोनों की डेब्यू फिल्म थी.
तकरीबन 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'गणपथ' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता विकास बहल और जैकी भगनानी हैं. 'गणपथ' इस साल दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Vijay Antony's daughter Meera dies: सरथ कुमार, कार्तिक सुब्बाराज समेत स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि