Gadar Ek Prem Katha re-release: 22 साल बाद, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की रीरिलीज पर सनी देओल (sunny deol) फैंस, मीडिया और फिल्मप्रेमियों से जुड़ने के लिए दिल्ली आए और अपने फैंस के साथ बातचीत की.
फैंस भी अपने पसंदीदा सुपर स्टार को देखने के बाद काफी एक्साइटेड हो गए. दिल्ली में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल फिल्म का मशहूर डायलॉग- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा' बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठते हैं.
'गदर' साल 2001 में रिलीज की गई थी, अब एक बार फिर 9 जून 2023 को सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया है. मेकर्स ने फिल्म की टिकट खरीदने पर खास ऑफर देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि एक टिकट का दाम महज 150 रुपये होगा साथ ही आपको एक टिकट खरीदने पर एक टिकट फ्री मिलेगी. यानी कि ये ऑफर Buy 1 And Get 1 Free है.
अनिल शर्मा की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गदर':- 'एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट 22 साल बाद रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : 'Citadel': Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu ने Serbia में की राष्ट्रपति Droupadi Murmu से की मुलाकात