सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब फिल्म रिलीज से एक महिने पहले नए रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि 'मैं निकला गाड्डी लेके' (Main Nikla Gaddi Leke) गाने का रीक्रिएटेड वर्जन अरिजीत सिंह (Arijit Singh) गाएंगे.
न्यूज 18 के रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने 'गदर 2' के दूसरे और फेमस गाने 'मैं निकला और गड्डी लेके' के रिप्राइज वर्जन को अरिजीत सिंह से गंवाने का फैसला किया है. खबर ये भी आ रही है कि अरिजीत सिंह ने फिल्म के लिए 'दिल झूम' नाम का एक नया गाना भी गाया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के मेकिंग से जुड़े सूत्र ने कहा कि, 'मैं निकला गाड्डी लेके' ओरिजिनली सॉन्ग हिट गाना था. 22 साल के बाद भी यह गाना आज भी पार्टीज और शादियों में बजता है. जब मेकर्स ने इस गाने को रिक्रिएट करने का मन बनाया, तो उन्होंने ये पहले ही सोच लिया था कि वह गाने के टेम्पर को नहीं बदलेंगे.'
सूत्र ने आगे कहा कि, 'मेकर्स ने इस गाने को फ्रेशनेस देने को लिए एक नई आवाज देने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने इस गाने को अरिजीत सिंह से गंवाने का फैसला किया. अरिजीत ये गाना उदित नारायण के साथ मिलकर गाने वाले हैं.'
बता दें कि 'मैं निकला ओ गड्डी लेके' गाने में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म में अमीषा सकीना और सनी तारा सिंह की भूमिका में नजर आएंगी. 'गदर 2' की प्रोडक्शन कंपनियां ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस हैं.
ये भी देखिए: Happy Birthday Ranveer Singh: 'RARKPK' के सेट से एक्टर की अनसीन तस्वीरें शेयर कर Karan Johar ने किया विश