एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर- 2' (Gadar 2) को लेकर क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. मध्य प्रदेश के उज्जैन से फिल्म को लेकर दीवानगी देखवने को मिली. दरअसल, जिले की घट्टिया तहसील के गांव बकानिया में एक बेटे ने अपने दिवंगत पिता के सनी देओल के फैन होने के कारण पूरे गांव को सिनेमाघर ले जाकर 'गदर- 2' दिखाई. इस दौरान पूरा गांव नाचते-गाते और ढोल बजाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और बाइक पर सवार होकर थिएटर पहुंचा, जिसका वीडियो अब खुब वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पिता दिवंगत लक्ष्मी नारायण जाट ने साल 2001 में सनी देओल की गदर फिल्म देखी थी. तब से वो सनी देओल की बहुत बड़े फैन बन थे. पिता के प्यार और याद में बेटे ने ये बड़ा कदम उठाया है. सनी के प्रति उनके पिता की दीवानगी कुछ इस कदर थी कि उन्होंने 'गदर' फिल्म को टॉकीज में लगातार 45 तक देखा. इतना ही नहीं उन्होंने 'तारा सिंह' के गेटअप को खुद में ढ़ाल भी लिया था.
आपको बता दें कि 'गदर-2' को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है, जो सनी देयोल की साल 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. दोनों ही फिल्मों में सनी ने फिल्म में 'तारा सिंह' का रोल निभाया है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. 'गदर-2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया है.
ये भी देखिए: Suniel Shetty ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi और उनकी बेटी से की मुलाकात, क्यूट वीडियो वायरल