इन दिनों फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के बाद से सनी देओल (Sunny Deol) हर जगह छाए हुए है. वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर सुनील दर्शन (Sunil Darshan) ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा, ' ये बात 1996 की है. अजय फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली थी. सनी ने अपने बर्थडे पर मुझसे मदद मांगी. उन्होंने मुझसे कहा कि वो इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ओपन करना चाहते हैं. फिर उन्होंने मुझसे अजय के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स की मांग की. '
आगे कहा कि सनी ने मुझधसे कहा कि मैं पैसों का इंतजाम करने लंदन जा रहा हूं. वापस आकर प्रिंट लूंगा. मैंने उन पर भरोसा किया और उन्हें प्रिंट दे दिया. इसके बाद उनका असली रुप सामने आया.
सुनील ने आगे कहा, 'फिर पैसे के लिए कभी बुलाया जयपुर तो कभी हैदराबाद.. कभी शूटिंग का बहाना तो कभी पर्सनल काम का बहाना किया. और सनी ने एख बार फिर फिल्म के प्रोडक्शन में मदद मांगी. मैने भरोसा करेक फिर से दे दिए. और अब 27 साल हो गए है सनी ने मुझे मेरे पैसे वापस नहीं दिए. मैं कोर्ट के चक्कर काट रहा हूं.'
डायरेक्टर के मुताबिक सनी पर उनके 1 करोड़ 77 लाख 25 हजार रुपये बाकी हैं.
इस मामले में अब तक सनी देओल का स्टेटमेंस सामने नही आया है. डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अंदाज , जानवर और एक रिश्ता जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें: Vijay Deverakonda's Kushi: एक्टर के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, खींच कर किया गया किनारे; देखिए वीडियो