एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) से धमाल मचाने को तैयार हैं. फैंस को एक बार फिर तारा सिंह और सकीना धमाल सिल्वर स्क्रिन पर देखने को मिलेगी. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' का नया वर्जन रिलीज कर दिया है.
गाने की शुरुआत में तारा सिंह अपने बेटे के लिए एक मोटरबाइक खरीदते हैं. बेटा जीते इस पूरे गाने में अपने माता- पिता तारा सिंह और सकीना के साथ डांस करता नजर आता है. गाने के बोल वही पुराने हैं लेकिन इसे नई धुन के साथ दर्शकों के बीच परोसा गया है. गाने में सनी देओल के पुराने हुक स्टैप्स भी एड किए गए हैं.
'मैं निकला गड्डी ले के' गाने को उदित नारायण और उनके बेटे आदित्य नारायण और मिथुन ने गाया है. 'गदर 2' के हाल ही में सामने आए ट्रेलर में तारा सिंह की रोमांचक यात्रा को दिखाया गया है. फिल्म को एक बार फिर से अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है. दिलचस्प बात यह है कि यह अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ टकराएगी, क्योंकि दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'RARKPK': जब Alia Bhatt ने एक हफ्ते में दो बार की थी शादी, देखिए कैसे Karan Johar ने किया ये बड़ा खुलासा