Gadar 2 OTT release announced: जानें कब और कहां देख सकेंगे सनी देओल की फिल्मसनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 6 अक्तूबर को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया और बताया कि शुक्रवार को फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
पठान' के बाद और 'जवान' से पहले रिलीज हुई अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' ने 22 साल बाद सनी देओल के स्टारडम को लोगों के दिलों में एक बार फिर जिंदा कर दिया है. फिल्म का शानदार सफर अभी भी जारी है.
खबरों की मानें तो 54वें दिन गदर 2 ने 20 लाख की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 527.10 करोड़ हो गया है. वहीं सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का इंडिया ग्रॉस 620 करोड़ और वर्ल्डवाइड 687 करोड़ की कमाई सनी देओल की फिल्म कर चुकी है.
ये एक्शन पैक्ड फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह बनकर छा गए.
ये भी देखें : Hussain Kuwajerwala इस बार होस्ट करेंगे Indian Idol 14, हुसैन की एंट्री से चौंके तीनों जज