13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर देश के लगभग हर शहर में भीड़ देखने को मिली, कारण था 99 रुपये का टिकट होना. इस चीज का फायदा फुकरे 3 को भी मिला.
वहीं अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और को-एक्टर पुलकित सम्राट जुहू स्थित पीवीआर (PVR) पहुंचे. दोनों स्टार्स को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए. फिल्म में ऋचा ने भोली पंजाबन और पुलकित सम्राट ने हनी का किरदार निभाया है.
साल 2013 में 'फुकरे' रिलीज हुई थी. इसके बाद इसका सेकंड सीक्वल रिलीज हुआ. दोनों पार्ट्स शानदार रहे और अब तीसरा पार्ट भी जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. नेशनल सिनेमा डे का फायदा इस मूवी को भी मिला.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ की कमाई की. फिल्म का टोटल डोमेस्टिक बिजनेस 86.54 करोड़ हो गया है. 'फुकरे 3' ने पहले हफ्ते में 66.02 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 15.27 करोड़ की कमाई की. अगर फिल्म के सिंगल डे का मुकाबला जवान मूवी से करें, तो इसका फ्राइडे कलेक्शन 5 करोड़ रहा.
ये भी देखें: Sam Bahadur का ट्रेलर देख दिल दे बैठी Alia Bhatt, Vicky Kaushal के साथ खास पल को किया याद