Karan Johar से Aamir Khan तक इन बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर को कहा अलविदा

Updated : Oct 13, 2022 15:41
|
Editorji News Desk

 Bollywood Celebs Who Quit Twitter: सोशल मीडिया अभिशाप भी है और वरदान भी. सेलेब्रिटीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फायदा होता है क्योंकि उन्हें अपने फैंस के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है, लेकिन वे जो कुछ भी करते हैं उसके लिए उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रोल भी किया जाता है. सोमवार को फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने ये कहते हुए ट्विटर को छोड़ दिया कि 'कुछ पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बना रहा हूं.' 

आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियों पर जिन्होंने नकारात्मकता की वजह से ट्विटर छोड़ने का फैसला किया.

सोनाक्षी सिन्हा

2020 में, सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने घोषणा की कि वह 'नकारात्मकता से दूर रहने' के लिए ट्विटर छोड़ रही हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक हुए निधन के बाद  एक्ट्रेस ने ये फैसला लिया. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'अपनी मानसिक शांति को बचाए रखने की दिशा में पहला कदम खुद को नकारात्मकता से बचाना है. इन दिनों नकारात्मकता ट्विटर से ज्यादा कहीं नहीं है. इसी कारण ट्विटर से दूर रहना जरूरी है. चलो, मैं जा रही हूं. मैं अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं. आग लगे बस्ती में… मैं अपनी मस्ती में! अलविदा ट्विटर.'

आमिर खान

इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने 57वें बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म्स से अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. इसकी वजह बताते हुए आमिर खान ने खुलासा किया था कि वह सोशल मीडिया को टाइम नहीं दे पाते हैं, इसलिए ऐसा करते हैं. आमिर ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा- आप सभी का मुझे दिल से बधाई देने के लिए शुक्रिया. इसके साथ ही आपको एक दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.

हालांकि मैं इस माध्‍यम पर वैसे भी ज्‍यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इससे दूर होने का फैसला ल‍िया है. हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे. उन्होंने आगे लिखा- इसके साथ ही AKP  (आमिर खान प्रोडक्‍शन) ने अपना ऑफिशल चैनल बनाया है, तो भविष्‍य में मेरी फिल्‍मों की अपडेट आपको उन्‍हीं के हेंडल @akppl_official से मिलेगा. ढेर सारा प्‍यार. 

शशांक खेतान

इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने ट्विटर पर ट्रोलिंग और नफरत के कारण अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का फैसला लिया था. शशांक ने अपने आखिरी पोस्ट का स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा -'बहुत हुआ ट्विटर का साथ... नफरत और नकारात्मकता को पैदा करने के लिए ये सिर्फ एक प्रजनन मैदान. बहुत दुख की बात है कि इतने शक्तिशाली मंच को एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.हमेशा शांति और प्रेम की प्रार्थना करूंगा... मैं अपना अकाउंड डीएक्टिवेट कर रहा हूं.' 

आयुष शर्मा

सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने भी नकारात्मकता के कारण ट्विटर छोड़ने का फैसला किया था. आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया.  इसमें उन्होंने लिखा है, '280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं.  इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था. खुदा हाफिज.'

ज़हीर इकबाल

एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने भी लंबे समय पहले ट्विटर को अलविदा कह दिया था. 'नोटबुक' फेम जहीर ने फैंस को अलविदा कहते हुए 'गुडबाय' लिखा था.

ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने जलसा के बाहर उनका जन्मदिन मना रहे फैंस को दिया तोहफा, लोगों से हुए रूबरू

Aamir KhanZaheer IqbalKaran JoharAayush SharmaTwitterSonakshi Sinha

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब