ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में काम आसानी से नहीं मिलता, ऐसे में जब कोई कलाकार मेहनत कर बड़ा स्टार बन जाता है तो उसके पास काम की कोई कमी नहीं होती है. वहीं जब कोई बड़ा स्टार किसी फिल्म में फ्री में काम करें, वो भी दोस्ती-यारी के लिए... तो इसे क्या कहेंगे... शायद दरियादिली...
तो चलिए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही दरियादिल स्टार्स पर....
अमिताभ बच्चन
हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबी' के लिए अमिताभ बच्चन ने अपने मेकअप मैन के लिए कैमियो किया और कोई चार्ज नहीं लिया था. फिर उन्होंने फिल्म 'बोल बच्चन' के गाने में नजर आए, जिसके लिए महानायक ने रोहित शेट्टी और अजय के साथ अपनी दोस्ती के चलते कोई चार्ज नहीं लिया था.
करीना कपूर
फिल्म 'बिल्लू' में करीना ने एक सॉन्ग 'मरजानी-मरजानी' में बिना फीस के शूट किया था. इसी के साथ आपको 'दबंग-'2 फिल्म का 'फेविकोल से' गाना भी याद होगा. इस गाने के लिए भी एक्ट्रेस ने कोई फीस नहीं ली थी.
शाहरुख खान
शाहरुख खान फिल्म 'क्रेज़ी 4' में सॉन्ग शूट करने के लिए सहमत हुए, वो भी तब, जब प्रोडक्शन के पास उनके आउटफिट के लिए पर्याप्त बजट नहीं था. उन्होंने फिल्म में अपने खुद के आउटफिट के लिए खर्चा उठाया. फिर उन्होंने बिना पैसे लिए 'भूतनाथ रिटर्न्स' और 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में कैमियो भी किया. उन्होंने 'दूल्हा मिल गया' फिल्म भी फ्री में की है.
रानी मुखर्जी
करण जौहर की रानी मुखर्जी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है. इन दोनों ने 'कुछ कुछ होता है' जैसी अब तक की कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं. रानी ने दोस्ती में 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में बिना फीस के कैमियो रोल निभाया था.
सलमान खान
सलमान खान फिल्म 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में 'वल्लाह रे वल्लाह' गाने में नजर आते हैं. इसके लिए सलमान ने कोई फीस नहीं ली थी. साथ ही 'फगली' , 'गॉड फादर', 'प्रेम रतन धन पायो', और 'पठान' मूवी के लिए भी एक्टर ने कोई फीस नहीं ली थी.
फरहान अख्तर
मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' बनाने में अपना दिल और जान लगा दी. इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही बटोरी, वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए केवल 11 रुपये लिए. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' फरहान के एक्टिंग करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
कैटरीना कैफ
जब कटरीना के हेयर स्टाइलिस्ट ने फिल्म 'मैं हूं कृष्णा' प्रोड्यूस की तो एक्ट्रेस इस में नजर आई वो भी बिना फीस लिए और फिल्म के प्रचार के लिए बिजी शेड्यूल से समय निकाला. इसके अलावा फिल्म 'अग्निपथ' का गाना 'चिकनी चमेली' गाने को फ्री में शूट किया. बाद में करण जौहर ने एक फरारी गिफ्ट की.
आमिर खान
अपने खास दोस्त अमीन हाजी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'कोई जाने ना' के लिए आमिर खान ने बिना फीस के फिल्म में एक गाना शूट किया था. आमिर खान और अमीन हाजी की दोस्ती फिल्म 'लगान' के समय से चली आ रही है
प्रियंका चोपड़ा
फिल्म 'बिल्लू' में एक गाने 'खुदाया खैर' के में एक्टिंग करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने भी कोई फीस नहीं ली, जबकि उनके घर चेक भी भेजा गया था, जिसे उन्होंने वापस लौटा दिया था.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर बेशक कम in फिल्में करते हैं, लेकिन शायद आपको यकीन ना हो कि उनकी हिट फिल्म 'हैदर' में उन्होंने काम करने के सिर्फ 11 रुपये ही लिए थे. दर्शकों और फिल्म आलाचकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने ' हर किसी को नहीं मिलता' और 'पार्टी ऑल नाइट' गाने को शूट करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. ये काम एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की दोस्ती में किया था.
काजोल देवगन
काजोल ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'डिस्को दिवाने' और फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के गाने 'रॉक एंड रोल' के लिए को फीस नहीं ली थी.