पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो कैंसर जैसे भयानक बीमारी से जंग लड़ते हुए हार गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतियोगी शेरिका डी अरमास का सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई के बाद 26 साल की उम्र में 13 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया था. उनकी मृत्यु से उरुग्वे और दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डी अरमास इस दुनिया के लिए बहुत सफल थीं. मैं अपने जीवन में अब तक मिली सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हूं. मिस उरुग्वे 2021 लोला डी लॉस सैंटोस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा- मैं आपको हमेशा याद रखूंगी, न केवल उस समर्थन के लिए जो आपने मुझे दिया और आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहते थे, बल्कि आपके स्नेह, आपकी खुशी, उन दोस्तों के लिए भी जो हमने शेयर किए और जो आज भी मेरे साथ हैं.'
2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शेरिका डी अरमास ने कहा था कि, 'मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी, चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल हो, एक विज्ञापन मॉडल हो या एक कैटवॉक मॉडल हो. मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है और मुझे लगता है कि सौंदर्य प्रतियोगिता के भीतर, किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना है.चुनौतियों से भरे इस अनुभव को जीने में सक्षम होने पर मैं बहुत खुश हूं.'
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है. 2018 में, अनुमानित रूप से दुनिया भर में 570,000 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था और लगभग 311,000 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई थी.
ये भी देखिए: रिलीज से पहले 'Leo' के मेकर्स ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए वजह