धनुष और रश्मिका मंदाना स्टारर 'कुबेर' से नागार्जुन अक्किनेनी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. 51 सेकेंड के टीजर वीडियो में वह खतरनाक लग रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस यही कह रहे हैं कि फिल्म को लेकर उनकी बेसब्री बढ़ गई है.
फर्स्ट लुक वीडियो की शुरुआत रात के अंधेरे में भारी बारिश से होती है. वहां नागार्जुन को नोटों से भरे एक ट्रक के सामने छाता लिए नजर आते हैं. उनकी आंखों पर चश्मा भी है. वह ट्रक को पीछे छोड़कर आगे बढ़ते हैं तो देखते हैं कि जमीन पर 500 रुपये का गीला नोट पड़ता है. वह यहां से वापस मुड़ते हैं और ट्रक के पास जाते हैं. वह पैसों के ढेर पर अपनी पॉकेट से 500 रुपये निकालकर रख देते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं.
बता दें कि इस फिल्म में धनुष एक माफिया बने हैं. फिल्म 31 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बता दें कि 'कुबेर' टाइटल का मतलब पैसों से है. यह धन-संपदा के हिंदू देवता का नाम है. बीते दिनों जब फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था, तो फैंस ने खूब तारीफ की थी, वहीं अब नागार्जुन को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि फिल्म के लिए बेसब्री बढ़ती जा रही है.
बताया जाता है कि फिल्म में धनुष एक ऐसे किरदार में हैं, जो बेघर है. वह धीरे-धीरे अपनी राह बनाता है और एक बड़ा माफिया बन जाता है. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी 'कुबेर' में जिम सर्भ भी हैं.
फिल्म का निर्माण 'श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी' और 'एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले हो रहा है. इस फिल्म को पैन इंडिया तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं किया गया है.
ये भी देखें: Deepika Padukone ने को-एक्टर्स के साथ क्लिक कराई फोटो, दिखा चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो