नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) नाम भी है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एल्विश यादव का नाम सामने आया. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बिग बॉस विनर की पार्टियों में सांप सप्लाई करते थे. ड्रग्स विभाग, वन विभाग और नोएडा पुलिस की छापेमारी के बाद रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ.
FIR की सामने आई कॉपी के मुताबिक, एल्विश का नाम आरोपियों में दर्ज है. ये FIR पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है. इसकी पूरी कहानी एक शिकायत से शुरू होती है. पुलिस की छापेमारी में स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ है.
गौरव के मुताबिक नोएडा में इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. ये भी पता चला था कि, यूट्यूबर एल्विश नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराने की भी जानकारी मिली थी.
ये भी देखिए: Urfi Javed: क्या उर्फी को इस कारण से किया गया गिरफ्तार? वीडियो में गाड़ी में बैठाकर पुलिस ले जा रही थाने