Salman Khan की वो फिल्में जो Eid के मौके पर रिलीज, जानिए कितनी रही सुपरहिट मूवीज की कमाई

Updated : May 03, 2022 10:39
|
Editorji News Desk

बॉलिवुड (Bollywood) सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ईद के मौके पर ज्यादातर रिलीज होती हैं. इस मौके का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. आइए जानते हैं दबंग खान की वो सुपरहिट फिल्म जो ईद के मौके पर रिलीज हुई और उनका जादू कितना चला.

साल 2009 में 52 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'वॉन्टेड' भी खूब सुपरहिट साबित हुई थी.  फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया  अहम रोल में थी. प्रभु देवा के निर्देशन में इस फिल्म की कमाई 93 करोड़ तक पहुंच गई थी.

2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान को खूब पसंद किया था. अनुभव कश्यप के  निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थी. फिल्म ने करीब 213 करोड़ की कमाई की थी.

2011 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉडीगार्ड' का जादू फैंस पर खूब चला था. करीना कपूर ने इस फिल्म में अहम रोल किया था. एक्शन से भरी इस फिल्म का निर्देशन सिद्दीक- लाल ने किया था. साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक इस फिल्म ने 250 करोड़ का कारोबार किया था.

फिल्म 'एक था टाइगर' ने भी कुछ कम जलवे नहीं दिखाए थे. 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी . कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने अपने जलवे बिखेरे थे. और इस फिल्म नें 320 करोड़ रूपये कमाए थे.

सलमान की फिल्म 'किक' की बात करें तो ये साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगो के होश उड़ा दिए थे. साजिद नाडियावाला की फिल्म में सलमान संग जैकलीन फर्नाडीस नजर आई थी. तो वही इस फिल्म ने 402 करोड़ की कमाई की थी.

साल 2015 में ईद के मौके पर रिलीज हुईं फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था. सलमान और करीना कपूर की जोड़ी के साथ खूब पसंद किया गया था. साथ ही मुन्नी का रोल निभाने वाली हर्षाली ने दर्शकों का दिल जीत लिया था . कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

बात करें फिल्म 'सुल्तान' की तो ये फिल्म 2016 में रिलीज हुईं थी. सलमान के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. यशराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 623 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

भाईजान की 2019 में फिल्म 'भारत' रिलीज हुई थी. सलमान खान के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आई थी और इस फिल्म ने 325 करोड़ रूपये की कमाई कर अपना जलवा बिखेरा था.

हांलाकि इस साल सलमान ने अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी . भाईजान की इस फिल्म में पूजा हेगड़े उनके साथ लीड रोल में है.

साथ ही इस फिल्म में सलमान ने अपनी फेवरेट शहनाज गिल को भी ऑफर किया है. लेकिन शहनाज की तरफ से अभी कनफर्ममेशन नहीं आया है.

ये भी देखें : 

Salman KhanBolllywoodeidmovies

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब