Nitin Mohan Death: फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई हैं. 'बोल राधा बोल', 'लाडला' जैसी हिट फिल्में देने वाले फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन हो गया है. 29 दिसंबर को निर्माता ने अंतिम सांस ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता को 3 हफ्ते पहले दिल का दौरा पड़ा था, तब तुरंत उन्हें कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर थी, जिसकी वजह से नितिन मनमोहन करीब 15 दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.
बता दें नितिन मनमोहन फेमस विलेन मनमोहन के बेटे थे. नितिन मनमोहन एक भारतीय निर्माता, निर्देशक और कहानीकार हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में काम करते हैं. निर्माता के रूप में उनकी फिल्में, 'बोल राधा बोल', 'आर्मी', 'शूल', 'लव के लिए कुछ भी करेगा', 'दस', 'यमला पगला दीवाना', 'रेडी' हैं. मनमोहन ने 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' जैसी कई फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दिया था.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Death Case: दिवंगत एक्ट्रेस ने मौत से कुछ देर पहले आरोपी Sheezan Khan से की थी बात- पुलिस