Kajol wears hubby Ajay Devgn's watch in Filmfare Awards 2023: एक्ट्रेस काजोल गुरुवार रात को हुए फिल्मफेयर 2023 अवॉर्ड फंक्शन में पति अजय देवगन के बिना पहुंचीं. लेकिन यहां अजय की घड़ी ने एक्ट्रेस के लुक को स्पेशल बना दिया. दरअसल 68वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में काजोल पति अजय देवगन की घड़ी पहनकर पहुंची. इस बड़े अवॉर्ड नाइट में शामिल होने से पहले काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉस लेडी लुक की कई तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें काजोल ब्लिंगी पैंटसूट के साथ पति की घड़ी पहने नजर आ रही हैं.
पोस्ट के कैप्शन में, काजोल ने यह भी बताया कि कैसे बॉलीवुड हीरो अजय, शाहरुख खान और आमिर खान ने उनके पैंटसूट लुक के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम किया.
वर्कफ्रंट की बात करें, काजोल जल्द ही वेबसीरीज 'द गुड वाइफ' में दिखाई देंगी. 'द गुड वाइफ' इसी नाम के अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा का भारतीय रूपांतरण है. सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Filmfare Awards 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, गंगूबाई बनी बेस्ट फिल्म