फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में इंदिरा गांधी का रोल निभाने वाली है. उन्होंने बताया कि वह इंदिरा गांधी के बचपन पर लिखी किताबों को पढ़ रही हैं.
फातिमा ने बताया कि फिल्म सैम बहादुर में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है क्यों कि उन्हें फिल्म राइटर डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'इंदिरा गांधी के इंटरव्यू से लेकर उनके ऊपर लिखी किताबों को पढ़ने में भले ही सब पर्दे पर ना दिखाया जाए लेकिन जानकारी पाने में काफी दिलचस्प है.'
बता दें फिल्म 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. तो वहीं सान्या मल्होत्रा, मानेकशॉ की पत्नी का किरदार निभाएंगी.
इन दिनों फातिमा सना शेख फिल्म 'धक धक' की शूटिंग में बिजी है. तापसी पन्नू के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही इस फिल्म में फातिमा के अलावा दिया मिर्जा, रत्ना पाठ शाह और संजाना सांघी भी शामिल है.