एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), ईशा देओल (Esha Deol), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और सोफी चौधरी (Sophie Choudhry) ने 16 सितंबर यानी शनिवार सुबह 7:30 मुम्बई के मिठी नदी के किनारे भयंकर कूड़े के अंबार को साफ करने का अभियान चलाया. सभी को ग्लब्स पहनकर सफाई करते देखा जा सकता है, जिसका वीडियो भी अब खुब वायरल हो रहा है.
लोग उनके इस काम की खुब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि मीठी नदी पर जमा ये मलवा 17.8 किमी लंबी नदी अत्यधिक प्रदूषित करता है. जिसके कारण लोग ही नहीं जैव जीवों को भी नुकसान हो रहा है. इस सफाई अभियान में सैंकड़ो की संख्या में स्कुली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. ये सफाई अभियान भामला फाउंडेशन के ओर से चलाया गया.
ये भी देखिए: Deepika Padukone ने Shah Rukh Khan को किस करते हुए शेयर की तस्वीर, Ranveer Singh ने कर दिया ये कमेंट