बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) हाल ही में संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) की फिल्म 'हीरामंडी' (Heeramandi) में दादी की भूमिका में नजर आईं है. अब एक्ट्रेस ने उस दौर को याद किया जब फिल्म 'आराधना' (Aradhana) के दौरान सुपरस्टार राजेश खन्ना ने फरीदा को काफी एरोगेंस दिखाया था.
अपने हालिया इंटरव्यू में फरीदा में कहा, 'भले राजेश खन्ना 'आराधना' के बाद 'द राजेश खन्ना' बन गए हो लेकिन सेट पर वह पहले से ही काफी घमंडी थे.' उन्होंने बॉलीवुड बबल से शेयर करते हुए कहा, 'एक बार मैंने राजेश को सेट पर स्टार जैसा ट्रीट नहीं किया तो वह नाराज हो गए.
फरीदा ने अपने और राजेश खन्ना के झगड़े को याद करते हुए कहा, 'राजेश बेहद घमंडी थे और एक बार मैंने उन्हें रिहर्सल के लिए कह दिया जिसके जवाब में राजेश ने कहा, 'और कितनी रिहर्सल?.'. फरीदा ने कहा कि तब मैं नई थी और मुझे ऐसा जवाब सुनकर बुरा लगा. हालांकि फरीदा ने राजेश से कहा, 'आप मुझसे इस तरह से बात नहीं कर सकते...मैं चाहूं तो 10 रिहर्सल के लिए कह सकती हूं.'
फरीदा ने बताया कि झगड़े के बीच शर्मिला टैगोर को आना पड़ा जबकि वह एक न्यूकमर थीं. उन्होंने इस झगड़े में फरीदा का बचाव किया. इस दौरान ने फरीदा ने राजेश के स्टारडम के बारें में बताया कि फीमेल फैंस किस तरह से उनके पीछे पागल थी.
फरीदा ने कहा कि जब वह लड़कियों को राजेश के पैरों पर गिरती हुई देखती थी उन्हें घिन आती थी. सिर्फ इतना ही नहीं लड़कियां अपने हाथों और चेहरों पर उनसे ऑटोग्राफ लेती थी, और उस वक़्त राजेश फरीदा की तरफ देखते थें और कहते थें,'देखा'. उन्होंने कहा, "मैंने इस तरह का स्टारडम कभी नहीं देखा.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh क्यों छुपा रहे हैं अपनी शादी? एक्टर और सिंगर Ammy Virk ने दिया हिंट