Salman Khan's film 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' : सलमान खान, शहनाज गिल और पूजा हेगड़े स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' के साथ थियेटर्स में रिलीज हुआ. टीज़र को आधिकारिक तौर पर सलमान या फिल्म के निर्माताओं ने शेयर नहीं किया, लेकिन कई फैंस ने इसकी झलक ऑनलाइन शेयर की है, जिसमें फैंस को इसके लिए चीयर करते हुए देखा जा सकता है.
टीज़र में सलमान को रेगिस्तान में बाइक चलाते हुए, कुछ ठगों से लड़ते हुए और बीच-बीच में पूजा से रोमांस करते हुए दिखाया गया है.
एक्शन और ड्रामा से भरपूर टीज़र ने फैंस को काफी इम्प्रेस कया. जिन लोगों ने बड़े पर्दे पर टीज़र देखा, उन्होंने बताया कि वे इस तरह के टीज़र के लिए तैयार नहीं थे. ये उनके लिए सरप्राइज है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि #KisiKaBhaiKisiJanTeaser देखने के बाद उन्हें और भी यकीन हो गया है कि यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि किसी का भाई किसी की जान में हिट होने का मसाला है.
'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसमें पलक तिवारी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : SRK को लेकर फैंस की दिवानगी, कोई सोया सिनेमाघर के बाहर, किसी ने बुक किए सारे टिकट