सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का हर दिलकश अंदाज फैंस को उनका दिवाना बना देता है. अब हाल में एक्टर को बड़े दिनों बाद एक अलग लुक के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह स्माईल करते नजर आए. खास बात ये रही कि भाईजान कैज़ुअल रखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक से सभी को चौंका दिया. कई रिपोर्ट में खबर ये भी आ रही है कि भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेर खान' की शूटिंग के लिए ये लुक अपनाया है.
वायरल हो रहे इस एयरपोर्ट वीडियो में ब्लू टीशर्ट, ट्राउजर और ब्लैक जैकेट में सबके दिलों पर राज करने वाले सलमान कार से उतरते हुए नजर आते हैं. उन्हें टोपी पहने और कंधे पर बैग लिए हुए भी देखा गया. भाईजान के इस लुक ने उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' की यादें ताजा कर दी है. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिख रही है और वह अपने बॉडीगार्ड शेरा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सलमान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. हाल में ही एक्टर के भाई और फिल्ममेकर सोहेल खान ने सलमान की अगली फिल्म 'शेर खान' को कन्फर्म किया है. साथ ही सोहेल ने बताया कि ये फिल्म 2025 में फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आखिरी बार सलमान खान को टाइगर 3 में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. सलमान के पास पाइपलाइन में एक अफवाह 'टाइगर बनाम पठान फिल्म भी है.
ये भी देखिए: Alia Bhatt ने 'Jigra' की शूटिंग की पूरी, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने