सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जितना आज तक बॉलीवुड में किसी भी फिल्म को नहीं मिला होगा. अब रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि मेकर्स टिकट की कीमतों को 25% तक कम करने की योजना बना रहें हैं.
मल्टीप्लेक्स और दो सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक अनिल चंचलानी ने मिड-डे के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'क्षेत्र के आधार पर टिकट की कीमतों में 10 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है.' बता दें कि फिल्म अब वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर चुकी है. वहीं भारत की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ रुपये के ऊपर कमा चुकी है.
इस फिल्म के जरिए आदित्य चोपड़ा दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में सफल रहे हैं. हाल में ही शाहरुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'हम बस इतना ही चाहते हैं कि हम प्यार से फिल्म बनाए और दर्शकों को दिखाएं. हमें अपनी फिल्मों के लिए जो प्यार मिलता है, उससे बेहतर कुछ नहीं है.'
ये भी देखिए: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ऐसे निभाते हैं अपनी परेंट्स ड्यूटी, कहा- बच्चों को सिर्फ फोकस चाहिए