बीते रविवार को सलमान खान (Salman Khan) का एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है. जहां सुपस्टार दिल्ली की एक पार्टी में परफॉरमेंस देने पहुंचे थे. लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होते ही उनके फैंस उनकी हेल्थ की चिंता कर रहे हैं.
दरअसल वायरल वीडियो में सलमान 'हमका पीनी है पीनी है' पर डांस कर रहे थे. जहां कुछ यूजर्स और फैंस को उनकी परफॉरमेंस पसंद आईं. वहीं कुछ लोगों ने उनकी हेल्थ की तरफ ध्यान दिया. एक फैन ने एक्टर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सलमान खान थके हुए और अस्वस्थ' दिख रहे हैं. उन्हें अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए. '
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उनके थका हुआ और अस्वास्थ दिखना उनकी असली उम्र को दिखा रहा है.' वहीं अन्य फैंस ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, 'सलमान को उन्हें अपने स्वास्थ्य का उचित ख्याल रखना चाहिए.' बता दें, जल्द सलमान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.'
ये भी देखें : Anushka-Virat: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Anushka ने फोटो लेने से किया मना, विराट अचानक लौटे मुंबई