एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म में दीपिका के प्रदर्शन की खूब प्रशंसा की जा रही है. हाल ही में एक फैन ने लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से दीपिका के साथ फोटो शेयर कर दिल छू लेने वाला नोट लिखा. फैन ने दीपिका की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के साथ एयरपोर्ट पर हुई बातचीत ने उन्हें ये नोट लिखने के लिए प्रेरित किया है.
वरुण गुरुनाथ ने अपने बेहतरीन सफर के बारे में बात करते हुए लिखा- एक फैमिली ट्रिप का क्या अंत हुआ. आप में से बहुत से लोग इसके बारे में पूछ रहे थे तो ये है. मेरी मां ने पूछा ये कौन है मैनें कहा ये दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका ने बातचीत शुरू की और पूछा सफर कैसा रहा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें पठान के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा धन्यवाद.' हमने एक दूसरे को कहा सैफ जर्नी और आपसे मिलकर अच्छा लगा.' आगे एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए फैन ने लिखा दीपिका सुपर फ्रेंडली हैं और उनसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. 16 घंटे की यात्रा के बावजूद, वह अपने फैंस से मिलने के लिए इतनी इच्छुक थीं. ठीक वैसा ही जैसा आप क्वीन डी के होने की कल्पना करेंगे.'
इससे पहले दीपिका का एक फ्लाइट में सफर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह फ्लाइट की इकॉनोमी क्लास में सफर कर रही थीं. इतनी बड़ी स्टार के इकोनॉमी क्लास में सफर करने से हर कोई हैरान हैं.
वीडियो में उन्हें प्लेन की गैलरी में चलते हुए देखा जा सकता है. उनके आगे उनका बॉडीगार्ड चल रहा है. दीपिका वॉशरूम यूज करने के लिए जाती हैं. वीडियो को देखकर लगता है कि उनके को-पैसेंजर को भी नहीं पता था कि दीपिका उसी फ्लाइट में जा रही हैं.
ये भी देखिए: Swara Bhaskar ने इन एक्ट्रेस की शादी पर तंज कसते हुए रखी अपनी राय, कहा- मुझे सद्बुद्धि आ गई