फेमस सिंगर पलक मुच्छल ( Palak Muchhal ) ने म्यूजिक कंपोजर और गायक बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया. एडिटर जी से बात करते हुए पलक ने कहा कि उनका म्यूजिक बेहद खूबसूरत है और आज तक लोग उनके गीत संगीत के दीवाने हैं
पलक मुच्छलल ने कहा कि मैं पहली बार उनसे 2013 में मिली थी. वो बेहद शानदार इंसान थे. जब भी मैं उनसे रिकॉर्डिंग पर मिलते थे वो हमेशा मेरे लिए घर का बना हुआ खाना लेकर आते थे. वो घर पर मुझे पूजा बुलाते थे. सच कहूं तो ये मेरे लिए पर्सनल लॉस है. उनका म्यूजिक बेहद शानदार है पुराने ही नहीं आज की जनरेशन में भी लोग उनके म्यूजिक के दीवाने हैं. वो सेट पर पूरे जोश खरोश के साथ आते थे मुझे बहुत कुछ सिखाते थे. बप्पी दा अपने संगीत के जरिए लोगों के जहन में जिंदा रहेंगे.
ये भी देखें: Throwback: पुराने दिनों की यादे ताजा करते रहते थे Bappi Lahiri, देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी थी. उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था. चलत् चलते मेरे ये गीत याद रखना. उनके इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.