Esha Deol spotted at the airport for the first time since separation from Bharat Takhtani: एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी से अलग होने के ऐलान के बाद पहली बार पब्लिकली नजर आईं. एक्ट्रेस को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जहां एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं. जब पैपराजी ने उनके बारे में पूछा तो ईशा ने कहा, 'मैं ठीक हूं… आप लोग कैसे हो?'
ईशा एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंची हैं. कुछ वक्त पहले ही ईशा ने अपने पति और बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया था.
'दिल्ली टाइम्स' से बातचीत में ईशा देओल ने अपने ओर भरत के अलगाव का ऐलान किया था. साथ ही लोगों से प्राइवेसी की इज्जत करने की अपील की थी.
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं. इतना ही नहीं, जब एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं, तो उन्होंने पति से गोदभराई वाले दिन 2017 में दोबारा शादी की थी और इस दौरान उन्होंने तीन फेरे ही लिए थे. वह इस पल को फिर से जीना चाहती थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा जल्द ही सुनील शेट्टी के साथ अपकमिंग वेब सीरीज 'इनविजिबल वुमन' में भी दिखाई देंगी, जो सारेगामा इंडिया की फिल्म शाखा – यूडली फिल्म्स द्वारा समर्थित है. राजेश एम सेल्वा इस प्रोजेक्ट का डायरेक्शन कर रहे हैं.'
ये भी देखें : Bade Miyan Chote Miyan:अक्षय-टाइगर की फिल्म का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, जमकर थिरके दोनों स्टार्स