बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) लगतार सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस फिल्म से एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का फर्स्ट लुक सामने आया है. अनुपम खेर इस फिल्म में दिवगंत विपक्ष नेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे.
अनुपम खेर ने अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "निडर होकर सवाल करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाने में खुशी और गर्व है. शब्द के सही अर्थों में एक विद्रोही.
फिल्म 'इमरजेंसी' राजनीतिक घटना के आधार पर है. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है.
हाल ही में फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही थी.