Rani Mukerji arrives like a boss, Sonam Kapoor, Vidya Balan exude glamour at Elle event: मुंबई में शुक्रवार को एले इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें रानी मुखर्जी आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर और विद्या बालन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. पार्टी में रानी मुखर्जी ने अपने एलिगेंट लुक से खूब इंप्रेस किया है. इवेंट में ब्लैक-स्ट्राइप्ड थ्री-पीस सूट में रानी मुखर्जी खूब चज रही थीं. रानी मुखर्जी का बॉसी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
विद्या बालन भी ब्लैक कलर का आउटफिट पहन बीती शाम इवेंट में पहुंची थीं. विद्या सिजलिंग लुक वाली लॉन्ग ब्लैक में काफी खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं सोनम कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें फैशन के मामले में टक्कर देना इतना आसान नही हैं. सोनम कपूर बीती शाम ब्लैक कलर का एकदम यूनीक आउटफिट कैरी किए दिखीं.
दिशा पाटनी ने व्हाइट कलर की खूब सारे कट्स वाली ड्रेस इवेंट के लिए कैरी की थी. इसके अलावा डायना पेंटी ब्लैक साड़ी में, राशी खन्ना हाई स्लिट ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रहीं थी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan और Sonam Kapoor की मेजबानी के कायल हुए David Beckham, पोस्ट शेयर कर कहा धन्यवाद