फिल्ममेकर एकता कपूर (Ektaa Kapoor) के अगले प्रोडक्शन वेंचर 'दस जून की रात' (Dus June ki Raat) का एलान कर दिया है. उनके इस प्रोजेक्ट में लीड रोल के तौर पर उनके भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने धमाकेदार वापसी कर ली है और उनके साथ 'बिग बॉस 16' में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी भी लीड रोल में नजर आएंगी.
टीवी क्वीन ने सेट से एक तस्वीर के साथ यह खबर फैंस संग शेयर की है. एकता ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- तो चलिए इस कहानी की शुरुआत करते हैं, आप सभी के प्यार से. आइए शुरू करें 'दस जून की रात.' इस वेब सीरीज की शूटिंग फाइनली शुरू हो गई है.
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका और एकता के एक साथ काम करने की खबरें लगभग एक साल से आ रही हैं. ऐसी खबरें थीं कि एकता के सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन' के नए सीजन में प्रियंका नई नागिन के रूप में नजर आएंगी. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.
नई सीरीज़ का निर्माण जसवंद एंटरटेनमेंट के बैनर तले सचिन मोहिते द्वारा किया जाएगा और इसका निर्माण एकता कपूर करेंगी. यह पहली बार है कि प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर एक साथ काम करेंगे और फैंस इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
ये भी देखिए: Thalapathy Vijay पर चप्पल फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई दर्ज, फैंस क्लब ने उठाई आवाज