Ek Ruka Hua Faisla: डॉ. अश्विन त्रिवेदी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. अश्विन त्रिवेदी 1986 में आई कानूनी ड्रामा, 'एक रुका हुआ फैसला' का रीमेक बनाएंगे. 'एक रुका हुआ फैसला' को बासु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था और इसे भारतीय फिल्मों में सबसे बड़ा कोर्टरूम ड्रामा माना जाता है.
'एक रुका हुआ फैसला' का रीमेक बनाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी ने कहा, 'एक रुका हुआ फैसला एक रोमांचक प्रोजेक्ट है. फिल्म में पहले से ही एक विरासत है. मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा समय में फिल्म को एक नए नजरिए से देखना था. जूरी सिस्टम के बिना फिल्म को विश्वसनीय तरीके से बनाना था. कानून शोधकर्ताओं से सलाह लेने के बाद फिल्म की कहानी तैयार की गई है. मुझे खुशी है कि हम सही दृष्टिकोण पर काम करने में सक्षम हैं. '
फिल्म की शूटिंग 10 दिसंबर से मुंबई में शुरू होगी. फिल्म का कुछ हिस्सा गुजरात में भी शूट किया जाएगा. फिल्म में अतुल कुलकर्णी, सुविंदर विक्की, दिब्येंदु भट्टाचार्य, नीरज काबी, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार, तनिष्ठा चटर्जी, कानी कुश्रुति, हेमंत खेर, संवेदना सुवालकर, ल्यूक जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे.
यह फिल्म किशन मीना के एकमात्र उत्तराधिकारी अर्जुन पर आधारित होगी, जिस पर बिजनेमैन मान सिंह बराड़ की बेटी अरुशी बराड़ के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप है
बासु चटर्जी की फिल्म 'एक रुका हुआ फैसला' सिडनी ल्यूमेट के डायरेक्शन में बनी 1957 की अमेरिकी फिल्म '12 एंग्री मेन' पर आधारित है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna के फेक वीडियो पर Amitabh Bachchan ने दिया रिएक्शन, जानिए पूरा मामला