नवरात्री के अवसर में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. सभी फिल्मी सितारे भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मना रहे हैं. एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी (Sharbani Mukherjee) के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची काजोल (Kajol) फॅमिली के साथ काफी एन्जॉय करती दिखाई दी.
वहीं इस ख़ास मौके पर रानी मुखर्जी भी पूजा पंडाल में पहुंची. इस दौरान रानी कई लोगों से मिलती हुई नजर आई और सुमोना चक्रवर्ती के साथ पोज़ देती नजर आई. रानी ने बालों में गजरे के साथ ग्रीन और ब्लू कॉम्बिनेशन के साथ साड़ी पहनी हुई जिसमें रानी बेहद सुन्दर नजर आ रहीं हैं.
काजोल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने बेटे युग का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें युग लोगों को भोग परोसते नजर आ रहा है. काजोल बेटे को इस तरह से देखकर बेहद खुश नजर आ रहीं हैं उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'मुझे अपने बेटे पर गर्व हैं, परम्परा जारी है'.
ये भी देखें : Ekta Kapoor और Shobha Kapoor की नहीं होगी गिरफ्तारी, वकील ने कहा- आरोप झूठे हैं..
इस पूजा में बीते रविवार निर्देशक अयान मुखर्जी, अनुराग बसु से लेकर एक्ट्रेस इशिता भट्ट, इशिता दत्त और उनके पति वत्सल सेठ मौजूद थे.