Ishita Dutta and Vatsal Seth with their son at Durga Pooja 2023: एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ सोमवार को अपने तीन महीने के बेटे को लेकर दुर्गा पूजा पंडाल में आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बेटे के साथ कपल की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. नवमी के दिन इशिता और वत्सल ने बेटे को मां के दर्शन कराए.
इशिता ने अपने बेटे को मां का आशीर्वाद दिलाया और खुद भी मां के दर्शन किए. इस तस्वीर में कपल बेटे के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इशिता अपने बेटे को सीने से लगाए हुए दिखाई दे रही हैं.
पंडाल से वायु की तस्वीरें शेयर करते हुए इशिता ने लिखा, 'वायु की पहली दुर्गा पूजा, एक पवित्र क्षण जब हम उसे दुर्गा मां का आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल में लाए थे. जैसे ही हम उनकी दिव्य उपस्थिति के सामने खड़े हुए, हमने आध्यात्मिकता, प्रेम से भरे जीवन के लिए प्रार्थना की'.
ये भी देखें : Suhana Khan और Zoya Akhtar ने की Vikram Fadnavis के बर्थडे शिरकत, Agastya और Navya Naveli भी आए नजर