'Dunki': सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी'आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. किंग खान के फैंस का ये इंतजार आसान नहीं था. दीवानगी ऐसी की फैंस रातभर अपने चहेते सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने लिए जगे रहे. फैंस का ये प्यार बहुत कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में उनके फैंस के लिए ये किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. किंग खान के फैंस थिएटर के बाहर जश्न मनाकर अपने सुपरस्टार का स्वागत कर रहे हैं.
शाहरुख की साल की ये तीसरी फिल्म है, 'जवान' और 'पठान' की सफलता के बाद राजकुमार हिरानी के साथ किंग खान की जोड़ी से लोगों को बहुत उम्मीद है. ओपनिंग डे पर शाहरुख की 'जवान' ने 75 करोड़ रुपए के साथ खाता खोला था. वहीं 'पठान' ने पहले दिन भारत में 55 करोड़ रुपए कमाए थे. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 'डंकी' 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी.
'डंकी'आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. दरअसल, इसमें पंजाबी गाना 'बंदा' है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
ये भी देखिए: 'Dunki': थिएटर के बाहर फैंस ने झूमकर किया किंग खान का स्वागत, अंदर Shah Rukh Khan मचा रहे हैं धमाल