सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'डंकी' साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे है. ताजा मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाहॉल ने किंग खान की 'डंकी' के तीन शो को सालार से रिप्लेस कर दिया है. ये खबर शाहरुख के पैंस के लिए काफी नाराज करने वाला है.
मराठा मंदिर में ये पहली बार है कि किंग खान की फिल्म के बीच में किसी फिल्म को रिलीज की गई है. इसके अलावा देश के कई ऐसे सिंगल स्क्रिन थिएटर ने भी अपने सभी तीन शो में 'डंकी' को सालार के साथ रिप्लेस कर दिया है. बात कमाई की करें तो किंग खान की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सालार को काफी पीछे छोड़ दिया है.
एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख की 'डंकी' को भी पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं 'सालार' यूएसए में इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने लगभग 49 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया है. कमाई का यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख स्टारर डंकी की ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है.
डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्रम कोचर नजर आए हैं. फिल्म 120 करोड़ के बजट की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है.
ये भी देखिए: Salaar BO collection day 1: Prabhas की फिल्म बनी भारत में साल की सबसे बड़ी ओपनर, किंग खान को पछाड़ा