सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं. खास बात ये है कि फिल्म को मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है, जिसे लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई है. फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर आ रही है कि 'डंकी' के टीजर को किंग के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' का टीजर 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शाहरुख खान एक खास बर्थडे इवेंट में फैंस के साथ टीज़र को लाइव देखेंगे. टीज़र 2 नवंबर, 2023 को ही डिजिटल दुनिया में आएगा. खास बात ये है कि 'डंकी' में शाहरुख का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा.'
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 'डंकी' का टीज़र दो पार्ट में बनाए गए हैं, लेकिन दूसरे पार्ट के रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. टीज़र को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से 'U' सर्टिफिकेट मिला है.'
आपको बता दें कि 'डंकी' को शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. इसके निर्माण में राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियोज का भी सहयोग है. फिल्म किंग खान के अलावा तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Cristiano Ronaldo ने Salman Khan को किया इग्नोर, फैंस ने कहा - रोनाल्डो न जानने की एक्टिंग कर रहा है