सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) की एक झलक पाने को फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब किंग खान का बर्थडे भी सामने है. ऐसे में शाहरुख भला कैसे अपने फैंस को निराश कर सकते हैं. किंग खान ने भी ठान लिया है कि फैंस को अपने बर्थडे पर 'डंकी' की एक झलक दिखा ही देते हैं. जी हां, बर्थडे के खास मौके पर 'डंकी' की टीजर रिलीज किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'डंकी' का टीज़र कल 2 नवंबर को एसआरके के बर्थडे पर सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. 'डंकी' को लेकर कई बाते फैंस के मन में है, शाहरुख के साथ राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म में शाहरुख का लुक कैसा होगा? और फिल्म में शाहरुख और लीड एक्ट्रेस के अलावा और कौन होगा? खबर ये भी आ रही है कि दीया मिर्जा, परीक्षित साहनी और बोमन ईरानी के साथ-साथ धर्मेंद्र, सतीश शाह और काजोल और विक्की कौशल भी हो सकते हैं.
शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं और अब किंग खान साल के अंत में एक और हिट देने को तैयार हैं. साल की उनकी आखिरी फिल्म 'डंकी' क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी 2003 में अपनी निर्देशित फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में साथ काम करने वाले थे, लेकिन शाहरुख के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अंततः लीड रोल के लिए संजय दत्त को चुना गया. उन्होंने राजू हिरानी की 2006 की सीक्वल 'लगे रहो मुन्ना भाई' में भी भूमिका दोहराई.
शाहरुख को 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान की भूमिका की भी पेशकश की गई थी. बाद में, कॉफी विद करण के एक एपिसोड में, शाहरुख ने फिल्म से पीछे हटने के लिए खुद को चौथा बेवकूफ भी कहा था. जब शाहरुख और राजू हिरानी ने पिछले साल एक साथ 'डंकी' की घोषणा की तो इस खबर से फैंस काफी खुश हुए थे.
ये भी देखिए: Sidhu Moosewala के बायोपिक का हुआ एलान, 'Who Killed Moosewala?' के राइट्स इस प्रोडक्शन हाउस ने खरीदे