Shah Rukh Khan reaction on Dunki director Rajkumar Hirani tweet: शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क SRK सेशन रखा और फैंस के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया. इस बीच डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने मजेदार ट्वीट कर महफिल लूट ली. बुधवार को शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि शूटिंग से थोड़ी देर के लिए दूर हूं और आपके साथ एक फास्ट आस्क SRK सेशन करते हैं. जिसके बाद उन्होंने सवालों का जवाब देना शुरू किया.
इस सेशन का आखिर किया डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने. हिरानी ने ट्वीट कर लिखा- 'सर अब बाथरूम से बाहर आ जाओ. क्या कर रहे हो? ट्रेलर दिखाना है.'
इसके बाद एक्टर ने लिखा-c रहा था. सॉरी बॉयज एंड गर्ल्स अब अब जल्दी करनी होगी. वरना डंकी से निकल देंगे. अपना समय देने के लिए धन्यवाद. बहुत जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. आप सबको प्यार. आपसे बात करने के लिए बहुत कम समय मिला...'
वर्कफ्रंट की बात करें शाहरुख खान की एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान', 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि जनवरी में रिलीज पठान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये कमाए थे.
इसके बाद अब वो जल्द ही 'डंकी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. 'डंकी' को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Animal teaser: कभी नहीं देखा होगा Ranbir Kapoor का ये अंदाज, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर