'बदतमीज दिल' फेम सिंगर बेनी दयाल (Benny Dayal) लाइव शो के दौरान हादसे का शिकार हो गए. वह चेन्नई के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे जब एक ड्रोन ने उनके सिर पर गिर गया . हालांकि उस दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि बेनी माइक छोड़कर मंच पर बैठ गए.
इससे उनके सिर और उंगलियों में हल्की चोट आई थी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया, 'लाइव शो में परफॉर्म करने वाले किसी भी आर्टिस्ट को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके आसपास कोई ड्रोन तो नहीं उड़ रहा है.'
वीडियो में आगे सिंगर ने कहा, 'हम सभी मंच पर गाना गाते हैं. हम प्रभास, सलमान या अजय नहीं हैं और यहां कोई एक्शन फिल्म नहीं चल रही है. आपको ये सब स्टंट नहीं करने चाहिए और न किसी को चोट पहुंचानी चाहिए.' बेनी ने अपने सिंगिंग करियर में कुछ बेहद पॉपुलर गाने रिकॉर्ड किए हैं.
इसमें से 'यह जवानी है दीवानी' का 'बद्तमीज दिल' इसके आलावा 'जय जय शिव शंकर', 'लत लग गई', 'बैंग बैंग' और 'उड़े दिल बेफिक्रे' जैसे कई बड़े चार्टबस्टर्स को अपनी आवाज दी है.
ये भी देखें : Rhea Kapoor Birthday Bash: पार्टी में Bhumi ने लूटी महफिल, Malaika और Arjun एक ही कार में किए गए स्पॉट