Dream Girl 2 Release Date: अपनी एक्टिंग और आवाज का जादू बिखेरने के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) उर्फ 'पूजा' जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर सामने आया है, जिसमें वो पूजा नए अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर वीडियो में पूजा पठान से बात करती दिख रही हैं.
वीडियो में आयुष्मान का चेहरा रिवील नहीं किया गया है, हालांकि, उन्हें पूजा नाम की एक लड़की के रूप में कपड़े पहने हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' एक्टर शाहरुख खान के किरदार से फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है.
पठान, पूजा से पूछते हैं, 'चार साल बाद तुम्हारी आवाज सुन रहा हूं, कैसी हो तुम.' पूजा जवाब देती है, 'पहले से ज्यादा हॉट, क्यूट एंड ब्यूटीफुल.' पठान कहते हैं, 'जल्द ही मेरी जवान आ रही है.' पूजा जवाब देती है, 'और मेरी जवानी.' पठान पूछते हैं, 'तुम कब आ रही हो पूजा?' इसपर पूजा बताते हैं कि वो 'सात को साथ में आ रही है.' पठान कहते हैं, 'तुम 7 जुलाई को आ रही हो सच्ची?'
इस टीजर वीडियो में पठान और पूजा की नॉटी बातचीत के दौरान फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में बताया गया है. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. पहले ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
ये भी देखें : Zeenat Aman ने शेयर की पुरानी यादें, एक्ट्रेस ने बताया- कैसे मुंबई में आई बाढ़ में खो दी तस्वीरें