'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही तरह की एक्साइटमेंट छाई है. अब टीजर के बाद फिल्म से एक नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है. जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने पोस्ट को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'पूजा जल्द ही आ रही हैं, ड्रीमगर्ल 2 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.' आयुष्मान का पोस्टर में नया अवतार लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
पर्दे के पीछे से झांकते आयुष्मान हाफ मैन तो पर्दे के पीछे की परछाई में फेमिन नजर आ रहे हैं. एक्टर का लुक सुर्ख़ियों में बना हुआ और माना जा रहा है की इस बार फिल्म की कहानी और पहले से और भी रोचक होने वाली है.
ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और प्रतिभाशाली राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Raghav Juyal कर रहे हैं Shehnaaz Kaur Gill को डेट? अब रिश्ते पर बताई सच्चाई